हरयाणा के स्वास्थय सेवाओं के आंकड़े
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा हाई कोर्ट में दायर एफिडेविड के मुताबिक राज्य में कुल छोटे बड़े 3294 सरकारी अस्पताल हैं। इसमें से बड़े अस्पताल 59, सीएचसी (सेकेंडरी हेल्थ सेंटर) 119, पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) 486 और सब सेंटर 2630 हैं। इन सब में कुल मिलाकर केवल डॉक्टरों की जरूरत 3682 है लेकिन सिर्फ 3191 डॉक्टर उपलब्ध हैं। बाकी 603 पद खाली हैं। नर्स, दवा और बाकी स्टॉफ की संख्या इसमें शामिल नहीं है।
news click
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा हाई कोर्ट में दायर एफिडेविड के मुताबिक राज्य में कुल छोटे बड़े 3294 सरकारी अस्पताल हैं। इसमें से बड़े अस्पताल 59, सीएचसी (सेकेंडरी हेल्थ सेंटर) 119, पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) 486 और सब सेंटर 2630 हैं। इन सब में कुल मिलाकर केवल डॉक्टरों की जरूरत 3682 है लेकिन सिर्फ 3191 डॉक्टर उपलब्ध हैं। बाकी 603 पद खाली हैं। नर्स, दवा और बाकी स्टॉफ की संख्या इसमें शामिल नहीं है।
news click
No comments:
Post a Comment