हरयाणा बजट 2020
राज्य में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
सरकार द्वारा राज्य के चार जिलों भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी इस बजट में की गई है। इसके अलावा यमुनानगर, कैथल और सिरसा में भी तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। लोगों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी फ्री किया जाए
हर जिले में होगी MRI की सुविधा
खट्टर सरकार ने इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने हर जिले में कैथ लैब MRI होने का प्रावधान रखा है। इसके अलावा हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासांउड की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा जिलास्तर पर वेंटिलेटर की व्यवस्था पीपीपी मोड पर की जाएगी। हार्ट अटैक से लोगों को बचाया जा सके इसके लिए सार्बिटेट की गोली मुफ्त दी जाएंगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में शुक्रवार को 2020-21 के लिए 1,42,343 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है।
उन्होंने बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा कि राज्य का कर्ज चालू वित्त वर्ष के 1.76 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 1.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा।
उन्होंने कहा कि व्यय 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,42,343 करोड़ रुपये रहेगा। राजस्व प्राप्तियों के 15.96 प्रतिशत बढ़कर 89,964 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है।
सरकार ने कृषि के लिए 5,474.25 करोड़ रुपये, शिक्षा एवं खेल व संस्कृति के लिए 19,343 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय शिक्षा के लिए 6,533 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास एवं पंचायत के लिए 6,294 करोड़ रुपये, उद्योग के लिए 349 करोड़ रुपये और पेंशन के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
No comments:
Post a Comment