Wednesday, June 21, 2023

अंधविश्वास का जाल 

 अंधविश्वास का जाल चार कारणों से फैलता है :-

1.शिक्षा की कमी/अनपढ़ता/ अज्ञानता
2.स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
3. वैज्ञानिक चेतना (तर्क और विवेक) का ना होना
4.कुछ गलत /अशुभ हो जाने का डर/ असुरक्षा की भावना।
डर से समाज में अंधविश्वास बढ़ता ही जाता है । डर का साम्राज्य और आतंक इतना बड़ा है कि वह आम आदमी को व्यर्थ की बातों में उलझाए  रख कर उसे ढंग से जीने नहीं देता। पूरा जोर लगाया जा रहा है वर्तमान शाशकों द्वारा।
भगवान से डर
शैतान से डर
ग्रहों से डर
ग्रहों से डर
हाथ की रेखाओं से और जन्म कुंडली से डर
जादू टोने से डर
सड़क पर रखे दिये से डर
लटकाई नींबू -मिर्च से डर
कुत्ते के रोने से डर
बांई आंख के फड़कने से डर
और भी कई डर,
बस सारी जिंदगी डरते रहो और
नहरों नदियों में बहुत कुछ अच्छी गंदी चीजें बहाकर जल प्रदूषण बढ़ाते रहो और बीमारियों के मुंह में अपने को और अपने परिवार को धकाते रहो।
  तो इन डरों से, प्रदूषण से और बीमारियों की मार से कैसे बचा जाये?
एक ही उपाय है-- तर्क और विवेक का विकास। वैज्ञानिक सोच का विकास।

No comments:

Post a Comment