मजदूरों की बस्ती में लगी आग
Posted On May - 29 - 2013
बुधवार दोपहर बाद गुडगांव जिले के गांव वजीराबाद (डीएलएफ क्षेत्र) में झुग्गी-झोंपडियों में लगी आग के बाद पीडि़त अपना सामान ढूंढते हुए। - हप्र
गुडग़ांव, 29 मई (हप्र)। आज दोपहर बाद निकटवर्ती गांव वजीराबाद (डीएलएफ क्षेत्र) की मजदूरों की एक बस्ती में अचानक आग लगने से सौ से अधिक झुग्गी झौपडियां जलकर राख हो गई है। लोगों का काफी नुक्सान हुआ है। लेकिन किसी के प्राण हानि का समाचार नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद अचानक वजीराबाद में झुग्गी झौपडियों में आग लग गई। आग से पहले एक कुकिंग गैस के छोटे सिलेंडर में आवाज सुनाई दी। ज्ञात हुआ है कि कुकिंग गैस के सिलेंडर से ही आग फैलकर सभी झुग्गी झौपडियों में फैल गई है। निजी लोगों द्वारा किराया वसूलने के लिए ऐसे यहां पर कई झुग्गी कालोनियां है।
आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की छह गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। तेज धूप और गर्मी के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरी बस्ती को चपेट में ले लिया। रोते बिलखते लोग जान बचाकर भागे और उन्होंने अपने सामान की प्रवाह नहीं की।
फायर बिग्रेड के एक अधिकारी ने बताया है कि इन झुग्गी झौपडियों में बिजली के अवैध कनेक्सन, कुकिंग गैस के छोटे सिलेंडर लगा रहना आम बात है। जो लापरवाही के कारण आग फैलाने का काम करते हैं और इसके परिणामस्वरूप हर साल सैंकडों परिवारों को आर्थिक नुक्सान का सामना करना पडता है और कई बार उनकी जान भी गई है।
उधर सूत्रों ने बताया है कि गांव और आस पास के गांव में विभिन्न राज्यों से यहां आकर मजदूरी कर मजदूर कबाडा भी अपने यहां इकट्ठा करते हैं जो अचानक लगी आग को फैलाने का काम करते हैं। अभी इस बस्ती में लगी आग का सही कारण तो पता नहीं लगा है। लेकिन देर सांय तक पीडित अपनी जान बच जाने के बाद अपना कीमती सामान खोज रहे थे। उनके पास अग्रि काण्ड के बाद न तो खाने को कुछ था और न ही पहनने के लिए कपडे बचे थे। मौके पर सैंकडों परिवार उजड गए थे और उन्हें रात को अपने खाने के भी लाले पडते दीख रहे थे। इस बारे में रोते हुए बिहार के एक नागरिक रामदीन ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम आग कैसे लगी वह तो कबाडा बिनने के लिए गया था और आग की सूचना पाकर जब यहां पहुंचा तो उसका सबकुछ उजड चुका था। वह यहां अकेला रह रहा था। लेकिन अन्य झुग्गी झौपडियों में महिलाएं और बच्चे भी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद अचानक वजीराबाद में झुग्गी झौपडियों में आग लग गई। आग से पहले एक कुकिंग गैस के छोटे सिलेंडर में आवाज सुनाई दी। ज्ञात हुआ है कि कुकिंग गैस के सिलेंडर से ही आग फैलकर सभी झुग्गी झौपडियों में फैल गई है। निजी लोगों द्वारा किराया वसूलने के लिए ऐसे यहां पर कई झुग्गी कालोनियां है।
आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की छह गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। तेज धूप और गर्मी के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरी बस्ती को चपेट में ले लिया। रोते बिलखते लोग जान बचाकर भागे और उन्होंने अपने सामान की प्रवाह नहीं की।
फायर बिग्रेड के एक अधिकारी ने बताया है कि इन झुग्गी झौपडियों में बिजली के अवैध कनेक्सन, कुकिंग गैस के छोटे सिलेंडर लगा रहना आम बात है। जो लापरवाही के कारण आग फैलाने का काम करते हैं और इसके परिणामस्वरूप हर साल सैंकडों परिवारों को आर्थिक नुक्सान का सामना करना पडता है और कई बार उनकी जान भी गई है।
उधर सूत्रों ने बताया है कि गांव और आस पास के गांव में विभिन्न राज्यों से यहां आकर मजदूरी कर मजदूर कबाडा भी अपने यहां इकट्ठा करते हैं जो अचानक लगी आग को फैलाने का काम करते हैं। अभी इस बस्ती में लगी आग का सही कारण तो पता नहीं लगा है। लेकिन देर सांय तक पीडित अपनी जान बच जाने के बाद अपना कीमती सामान खोज रहे थे। उनके पास अग्रि काण्ड के बाद न तो खाने को कुछ था और न ही पहनने के लिए कपडे बचे थे। मौके पर सैंकडों परिवार उजड गए थे और उन्हें रात को अपने खाने के भी लाले पडते दीख रहे थे। इस बारे में रोते हुए बिहार के एक नागरिक रामदीन ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम आग कैसे लगी वह तो कबाडा बिनने के लिए गया था और आग की सूचना पाकर जब यहां पहुंचा तो उसका सबकुछ उजड चुका था। वह यहां अकेला रह रहा था। लेकिन अन्य झुग्गी झौपडियों में महिलाएं और बच्चे भी थे।
No comments:
Post a Comment